एसडीएम ने नही किया प्रोटोकॉल का पालन ? क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में एसडीएम की अनुउपस्थिति बनी जनचर्चा।
निप्र पेटलावद
बुधवार को मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग खेल कैलेंडर अनुसार अन्तर महाविद्यालयीन संभाग स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन पेटलावद के शासकीय महावीर महाविद्यालय में किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया पहुंची थी, जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पेटलावद एसडीएम तनुश्री मीणा को आमंत्रित किया गया था। किंतु इस कार्यक्रम में एसडीएम मीणा अनुपस्थिति रही, एसडीएम की अनुपस्थिति जन चर्चा का विषय बनी। क्योंकि कैबिनेट मंत्री के प्रोटोकॉल के अनुसार स्थानीय अधिकारियों को शासकीय कार्यक्रम में उपस्थित होना था। जबकि एसडीएम महाविद्यालय की समिति में प्रमुख पद है। उसके बावजूद भी एसडीएम की अनुपस्थिति होना कहीं ना कहीं कैबिनेट मंत्री का अपमान भी माना जा रहा है।
कलेक्टर-एसपी भी रहते है उपस्थित –
जिले में जब भी शासकीय कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री का दौरा होता है या उपस्थिति कार्यक्रम में होती है। तो उस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी कार्यक्रम में शामिल होते हैं, लेकिन तहसील स्तर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारी की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई। फिलहाल कैबिनेट मंत्री कि पूरे मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन चौराहों पर कार्यक्रम के बाद से ही चर्चा होती रही। कार्यक्रम में तहसीलदार मोजुद थे, जिनका मंच पर सम्मान भी हो गया। हालांकि एसडीएम की अनुपस्थिति के कई कारण हो सकते हैं, यह ख़बर चौराहे की चर्चा के आधार पर हम प्रकाशित कर रहे है।
लगातार चर्चाओं में एसडीएम –
पेटलावद में नवागत एसडीएम के रूप में जब से तनुश्री मीणा ने पदभार ग्रहण किया है, तब से वह चर्चाओं में है। पेटलावद आते ही किसान आंदोलन के चलते एसडीएम को किसानों का भारी विरोध झेलना पड़ा था। किसानों ने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी क्योंकि पेटलावद में एक बड़ा आंदोलन होने के बाद भी एसडीएम कई घण्टो बाद आंदोलन स्थल पर पहुंची थी जिससे किसान नाराज हुए थे और उन्होंने एसडीएम वापस जाओ.. तक के नारे लगाए थे। किसान आंदोलन के बाद थाना प्रभारी और एसडीएम का विवाद भी चर्चाओं में आया था। इसके बाद पेटलावद थाना प्रभारी का तबादला हो गया था लेकिन एक बार फिर एसडीएम चर्चाओं में है….