एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत।

” पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के 20 एनसीसी कैडेट हुए थे शामिल “
प्रधानमंत्री कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में नेशनल कैडेट कोर की इकाई संचालित है। जिसमें प्रथम वर्ष से इच्छुक छात्र – छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है। महाविद्यालय के सत्र 2024 – 25 के 20 कैडेट ने 21 एनसीसी एमपी बटालियन रतलाम में ‘ सी ‘ सर्टिफिकेट की परीक्षा दी थी।
जिसकी परीक्षा का परिणाम 4 अप्रैल को इंदौर से जारी हुआ और परिणाम 100 फीसदी रहा है। जिससे सभी कैडेट उत्साहित हैं। इस परिणाम को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा व प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह, एनसीसी अधिकारी डॉ. गोपाल भूरिया सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी कैडेट को बधाइयां दी।
इस परीक्षा में कमांडिंग ऑफिसर संदीप अहलावत, सूबेदार मेज़र जयपाल सिंह, मेजर डॉ. गोपाल भूरिया आदि का विशेष सहयोग रहा।