एनसीसी केडेट्स का बी सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम 98 प्रतिशत।

पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस झाबुआ के
‘ 48 केडेट्स ने दी थी परीक्षा ‘
प्रधानमंत्री कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के सत्र 2024 – 25 के 48 एनसीसी कैडेट्स ने बी सर्टिफिकेट की परीक्षा दी थी जिसका परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा है।

बालक वर्ग में 22 केडेट परीक्षा में शामिल हुए थे, जो सभी उत्तीर्ण रहे। वहीं बालिका वर्ग में 26 केडेट ने परीक्षा दी थी जिसमें से 25 उत्तीर्ण हुई। यह परीक्षा 21 एमपी एनसीसी बटालियन रतलाम में आयोजित हुई थी। महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेते समय विद्यार्थियों की रूचि अनुसार इस इकाई में प्रवेश मिलता है। जिसका फायदा सेना, पुलिस, एमपीपीएससी आदि में नौकरी में चयन होते समय अधिभार और प्राथमिकता के रूप में प्राप्त होता है।

सभी केडेट्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह, मेजर डॉ. गोपाल भूरिया, प्रो. प्रीति मालवीय, शंकरलाल खरवाडिया, डॉ. बीएल डावर, डॉ. लोहार सिंह ब्राह्मणे आदि सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उत्तीर्ण केडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।



