आदिवासी विकास परिषद का स्वागत कार्यकर्ता सम्मलेन

राणापुर- झाबुआ
आदिवासी विकास परिषद कोई राजनीतिक पार्टी का संगठन नहीं समाज के उत्थान के लिए जल जंगल जमीन की लड़ाई के लिए है
आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश प्रदेश -उपाध्यक्ष महेश पटेल
आज मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद का आयोजन राणापुर में किया गया जिसमे अलीराजपुर से आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष का जगह -जगह अम्बुआ,जोबट ,उदयगढ़ तक काफिले का का स्वागत हुआ महेश पटेल ने टंटिया मामा ,राणापूजा भील का माल्यार्पण कर नमन करते हुए काफिले के साथ राणापुर टोल टैक्स पर पहुंचे जहाँ से एक खुले जीप में सैकड़ो वाहनो के काफिले के साथ हाजरो आदिवासी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल, प्रदेश सचिव मथियास भूरिया, पुर्व विधायक जैवियार मेड़ा,आशीष भूरिया ,शकर भूरिया,विनय भाबोर, सूरज भूरिया,सहित राणापुर के नगर के बीचो- बीच नगर के मध्य से गुजरा जिसमे मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के नारो के साथ कार्यकर्ताओ को जोश देखने को मिला!! रैली के माध्यम से गुजरी मैदान पर पहुंचे जहाँ अतिथियों का स्वागत आदिवासी विकास परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा फ़ुलमालाओ से स्वागत किया गया जहाँ !!

महेश पटेल संबोधित करते हुए कहाँ की आदिवासी विकास परिषद एक सामाजिक संगठन है जो समाज के लिए कार्य करता है माननीय प्रदेश अध्यक्ष की पहल पर आदिवासी विकास परिषद एक बार फिर से पूरे ताक़त से खड़ा हुआ समाज की सेवा के लिए आने वाले समय में आदिवासी विकास परिषद की भोपाल में बिल्डिंग बन के तैयार हो जाएगी जिसमे आदिवासी युवाओ के लिए आईएस आईपीएस ,एमपीएससी की तैयारी करने वाले आदिवासी युवाओ को दिल्ली से ऑनलाइन कोचिंग तैयारी कराई जाएगी आने बच्चों को हॉस्टल की सुविधा फ्री दिलाई जाएगी आने वाले समय में ग़रीब बच्चे -बच्चियों की शादी-आदिवासी विकास परिषद के माध्यम से कराई जाएगी।

मैं ख़ुद निजी खर्चे से अनाथ बच्चों का देखभाल करूँगा,मैं क्षेत्र की सीबी लाइव के माध्यम,देखता हूँ कई लोगो की समस्या सीबी लाइव उठाता है मुझे जो भी अवगत कराया जाएगा मैं उनकी मदद्द करूँगा!! मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद समाज का उत्थान करता रहेगा मैं ख़ुद जो मुझे अवगत कराया जाएगा मैं उनकी मदद करने की कोशिश करूँगा!! पूर्व विधायक जैवियर मेड़ा सभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद बहुत पुराना संगठन है पर अब एक्टिंव नजर आ रहा जब इसके प्रदेश उपाध्यक्ष उमंग सिंघार बने है!!सभा को मथियास भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं जल जंगल की लड़ाई लड़ने वाला हूँ मैं जल जंगल जमींन की लड़ाई लड़ने के कारण मुझे प्रशासन ने जिला बदर कर दिया था परंतु माननीय न्यालय ने मेरे साथ न्याय किया जिला बदल निरस्त कर दिया मैं माननीय न्यालय का आभारी हूँ।

सभा को सभा को डॉ कमल सिंह डामोर, माधुसिंह डामोर,कमलेश सिंगार, रावजी भुरिया ,सुरज भुरिया ,विनय भाबोर, सोरभ भूरिया ,राजु सिंगार ,करण डामोर, दरियाव मचार ,आशिष भूरिया ,शंकर भुरिया ,रमेश बिलवाल सहित कई नेताओ ने संबोधित करते हुए जल ,जंगल जमीन,की आवाज उठाई कार्यक्रम में सैकड़ो गाड़ियो के साथ हजारो कार्यकर्ता सहित कई नेताओं ने शामिल हुए !!