अखिल भारतीय बलाई महासभा का 12वा स्थापना दिवस प्रतापगढ़ में धूमधाम से मनाया।

प्रतापगढ़_ से संवादाता हेमंत साल्वी धारिवावद कि रिपोर्ट
अखिल भारतीय बलाई महासभा राजस्थान प्रदेशके के 12वा स्थापना दिवस पर मंगलवार को जिला प्रतापगढ़ कार्यकारिणी द्वारा अंबेडकर भवन में अखिल भारतीय बलाई महासभा के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व विधायक बाबुलाल बचेर की अध्यक्षता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय गुजराती बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालू सिंह वाणियां, गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आरम्भ भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर साहेब व संत शिरोमणि भगवान संत कबीर साहब के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर , आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का साफा बांधकर तिलक कर उनका स्वागत सम्मान किया अतिथियों ने समाज का ध्वज ध्वजारोहण किया। सलामी ली, गौरतलब हैं कि अखिल भारतीय बलाई समाज की स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर के मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से भी समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की वहीं इस दौरान मंच को साझा करते हुए अपने अपने व्यक्तव्य में उद्बोधन देते हुए समाज में एकता ओर अनेकता पर जोर दिया व शिक्षा पर चर्चा _परिचर्चा की साथ ही समाज में फैली कई कुरीतियों पर मंथन किया व साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्यों का निर्वहन करने वाले समाजसेवी गणमान्य नागरिकों के साथ प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में अतिथियों में संबोधन में अखिल भारतीय बलाई महासभा के संस्थापक बलाई महासंघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक बाबूलाल बछेर ने शिक्षा, आरक्षण, समाज में फैली कुरीतियों पर मंथन करते हुए समाज को नई दिशा व गति देने पर जोर दिया कहा अगर समाजहित के कार्यों में समाज सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा इस दौरान मंच को साझा करते हुए राष्ट्रीय गुजराती बलाई महासभा संस्थापक अध्यक्ष बालूसिंह वाणियां ने उद्बोधन देते हुए कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों की पर खरे उतरने की बात कही शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो समाज में एकता की ओर जोर दिया कहा कि काटोगे तो बटोगे इसलिए एकता में अनेकता हैं समाजहित के कार्यों को करना चाहिए, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मांगीलाल राठौर ने समाज को एक सूत्र में बांधने का हर संभव प्रयास करना चाहिए समाज की कुरीतियों को दूर करने को कहा , बलाई महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता बेन बलाई महासंघ के प्रदेश सचिव रामलाल मालवीय ने जयपुर से आयें बाबूलाल खाड़ियां ने भी संबोधित किया , इस दौरान मंदसौर में राष्ट्रीय गुजराती भलाई समाज के रतलाम जिला अध्यक्ष गोपाल परमार झाबुआ जिला अध्यक्ष राजू धानक , रतलाम समाज के धर्मशाला के अध्यक्ष भंवरलाल परमार21 गांव के पंत पुजारी कन्हैयालाल परमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बालू सिंह वाणियां राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगीलाल राठौड़ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामचंद्र वाघेला राष्ट्रीय प्रवक्ता कालू सिंह परमार से आगामी कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए सौजन्य भेंट करते हुए राजस्थान राज्य प्रतापगढ़ जिले के कार्यक्रम में शामिल हुए , इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ नागरिक, युवा महिलाओं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे मंच संचालन संयुक्त सचित हीरालाल मालवीय ने किया आभार हेमंत साल्वी सालवी ने वक्त किया।